CG News : नक्सल पिड़ित परिवार नक्सल पुनर्वास योजना का लाभ दिलाने 27 फरवरी को मुख्यमंत्री को सौपेंगे ज्ञापन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 20 सालों से नक्सली हमले में शहीद हुए लोगों के परिवार वालों ने अब मांग करनी शुरू का दी है. उनकी मांगे है की नक्सलियों के द्वारा जो दर्द उन्हें मिला है उसकी भरपाई अब राज्य सरकार द्वारा की जाए. नक्सल पुनर्वास योजना का लाभ दिलाने के लिए अब 27 फरवरी को नक्सल पिड़ित परिवार मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे। नक्सलवाद से प्रभावित नक्सल पिड़ित परिवारो के लिए केंद्र व राज्य शासन द्वारा नक्सल पुनर्वास नीति योजना बनाई गई है। योजना के तहत नक्सल पिड़ित परिवारों को
1 शासकिय नौकरी ।
2 आर्थिक सहायता राशि (केंद्र व राज्य शासन द्वारा) ।
3 मकान (नजूल जमीन व मकान निर्माण हेतु राशि)।
4 राशनकार्ड (मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजनांतर्गत)।
5 बसपास (छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर चलित बसों में 50% छूट),
6 निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा व छात्रवृत्ति (परिवार के दो बच्चे को)।
7 नक्सल पिड़ित प्रमाण पत्र।
8 बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु दुकान व ऋण।
9 जमीन के बदले जमीन।