छत्तीसगढ़
CG News : नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी, कहा बीजेपी नेता जैसी मौत की मिलेगी सजा
नारायणपुर : जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। जहां ओरछा मुख्य मार्ग के ग्राम मुंडपाल फरसगांव में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाया है। और उसमें धमकी दी है जो भी निको कंपनी का दलाल या शासन प्रशासन का एजेंट बनकर काम करेगा। उनको सागर साहू के जैसे मौत की सजा मिलेगी।
बता दें, कि बीते दिनों भाजपा के नेता सागर साहू को उनके घर में घुसकर ही नक्सलियों ने जान से मार दिया था। जिसके बाद नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी भाकपा माओवादी ने बैनर पोस्टर लगा करने बैनर पोस्टर लगाकर धमकी दी है।