छत्तीसगढ़
CG Transfer: DSP का हुआ तबादला, 13 DSP को किया इधर से उधर, देखें सूची
राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों (DSP) का तबादला किया है। इसके लिए गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आदेश के साथ लिस्ट भी जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार कुल 13 उप पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें DSP लीला शंकर कश्यप, शेर सिंह बंद, गोपाल कुमार वैश्य, विशाल सोन, तोबियस खाखा, डेहराराम टंडन, कृष्णकांत वाजपेई, सत्य प्रकाश तिवारी, मोहम्मद मोहसिन खान, सुशांतो बनर्जी, कौशल्या साहू, इफ्फत आरा खैरानी, सिदार शामिल है।