छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक्शन मोड ऑन, गलत बंटवारा करने वाले तहसीलदार को किया सस्पेंड …

महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक मुलाकात के लिए महासमुंद में थे। जहां बसना विधानसभा क्षेत्र के पर्दा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भूपेश बघेल ने बसना तहसीलदार को निलंबित किया।
बताया जा रहा है कि दूधी पाली गांव में तालाब बंटवारे मामले को लेकर तहसीलदार ने गलत बंटवारा किया। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंची आज भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने एक्शन ऑन मोड कर तहसीलदार को तत्काल निलंबित किया।

बता दें, कि दूधी पाली गांव की निवासी चौकी लाल पारीक ने अपने निजी तलाब बंटवारे को लेकर तहसीलदार रामप्रसाद बघेल के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके खिलाफ मुख्यमंत्री नहींजिसके खिलाफ मुख्यमंत्री ने मंच से ही तहसीलदार को निलंबित करने का आदेश दिया।