नाली निकासी न होने से फसल सड़ी,ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
रिपोटर -वैभव चौधरी
धमतरी /बारिश के पानी निकासी की मांग को लेकर धमतरी जिले के ग्राम गुजरा के ग्रामीणो ने धमतरी-भखारा मार्ग में चक्काजाम कर दिया है इसके साथ ही वे रोड पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। बहुत अधिक विरोध प्रदेशन के बाद प्रशासन ने भी उन्हें आश्वाशन देकर प्रदर्शन समापत करने का अनुरोध किया है।
वही प्रशासन व्दारा पानी निकासी की व्यवस्था करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया। दरअसल धमतरी-भखारा मार्ग एडीबी योजना के तहत चौडीकरण किया जा रहा है.ग्रामीणो ने बताया कि पहले पानी निकासी के लिए सडक किनारे नाला था लेकिन सडक चौडीकरण के कारण ने पुराना नाला को पाट दिया गया.ऐसे में बारिश का पानी खेतो में भर गया है.वही पानी निकासी नही होने से धान फसल सड जाने की बात गांव के लोगो कर रहे है.जिसके चलते ग्रामीण सडक के दोनो ओर नाला बनाने की मांग कर रहे है जिससे पानी का समुचित निकासी हो सके.बहरहाल एडीबी के अधिकारी ने ग्रामीणो को आश्वासन दिया है कि पानी निकासी के लिए नाला बनाया जायेगा।