पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 7 जुलाई को कर्मचारी फेडरेशन करेगी प्रदेश स्तरीय हड़ताल

रायपुर/छत्तीसगढ़ में फिर एक बार कर्मचारियों की हड़ताल बड़े पैमाने पर होने जा रही है ।जिसके अंतर्गत कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा से संबद्ध संगठन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ,छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ एवम् प्रदेश के अन्य कर्मचारी संगठनों ने संयुक्त रूप से हड़ताल करने का निर्णय लिया है।इसी विषय मे चर्चा के लिए प्रांत अध्यक्षों ने इंद्रावती भवन में संयुक्त बैठक कर चरणबद्ध आंदोलन करने की रूपरेखा बनाई है।

फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, महासंघ के संयोजक कमल वर्मा, मंत्रालय संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत एवम् मोर्चा के प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि प्रदेश भर के शासकीय सेवक पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सात जुलाई 2023 को प्रांतव्यापी बंद कर जिला, ब्लॉक /तहसील में सामूहिक अवकाश लेकर धरना,प्रदर्शन एवम् रैली निकालकर एवम् एक अगस्त 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।