छत्तीसगढ़
CG में 25 CRPF जवान फूड पॉइजनिंग के शिकार, नाश्ते की वजह से हुए बीमार, चल रहा इलाज

दंतेवाड़ा। जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आरही है. बता दें कि 25 CRPF जवान फ़ूड पोइज़निंग का शिकार हो गए है. इस वजह से सीआरपीएफ जवानों की तबीयत बिगड़ गयी है. यह मामला CRPF के 230 बटालियन नेरली हेडक्वाटर से निकला कर सामने आया है.मिली जानकारी के अनुसार जवानों ने सुबह का नाश्ता किया ठीक उसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. मामले के समाने आते ही 25 जवनाओं को इलाज के लिए एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में शिफ्ट किया गया है.बताया जा रहा है जवानों ने छोले भटूरे खाया था. खाने के आधे घण्टे के बाद ही दर्जनों जवानों के पेट में दर्द, उल्टी दस्त और चक्कर आने की शिकायत हुई.जहां गंभीर 5 जवानों को अपोलो रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल और अन्य जगहों पर भर्ती जवानों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है, जबकि अपोलो में 5 जवानों का अभी भी इलाज चल रहा हैं.