रायपुर। विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन आज भी हंगामेदार होने के आसार नज़र आ रहें हैं । विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुवात कल से हो चुकी है। जिसमे पहला दिन काफी हंगामेदार रहा पक्ष विपक्ष ने आपस में नारेबाजी भी की।आज सत्र का दूसरा दिन है और आज भी सदन में हंगामा होगा।
आज प्रश्नकाल में मंत्री अपने विभाग से जुड़े सवालों का जवाब देंगे। लोक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों पर जवाब देंगे ।
विपक्ष शून्यकाल में कानून व्यवस्था और धर्मांतरण के मुद्दे पर स्थगन लाकर चर्चा की मांग कर सकती है ।
3 पत्रों को पटल में रखे जाएंगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महालेखापरीक्षक से प्राप्त छत्तीसगढ़ राज्य के वर्ष 2021-22 के वित्त लेख खंड1-2 तथा विनियोग लेखे छत्तीसगढ़ शासन पटल पर रखेंगे।
डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति मंत्री छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का सत्रहवाँ वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2021-22 पटल पर रखेंगे।
डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम सहकारिता मंत्री छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित का अंकेक्षण प्रतिवेदन वर्ष 2021-22 पटल पर रखेंगे।
ध्यानाकर्षण
नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल बलरामपुर- रामानुजगंज जल संसाधन विभाग के संभाग में मुआवजा वितरण राशि मे अनियमितता किया जाने की ओर जन संसाधन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.
वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा तेलीबांधा एक्सप्रेस वे का निर्माण गाइडलाइन के अनुरूप नहीं किये जाने की ओर लोक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे