Raipur Accident : साल के पहले दिन ही दर्दनाक सड़क हादसा, एक सिपाही सहित दो लोगों की मौत …
रायपुर। राजधानी रायपुर में नए साल के पहले दिन ही एक सड़क दुर्घटना में एक सिपाही सहित दो लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे से नए साल का जश्न मातम में पसर गया। घटना अभनपुर स्थित निमोरा के पास की है। यहां शनिवार-रविवार देर रात हाइवा से टकराकर बाइक में आग लग गई और आग लगी बाइक में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही दूसरी बाइक भी टकरा गई। इसके कारण बाइक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा मृतक अभनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक है।
बता दे मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। घटना शनिवार रात आठ बजे की बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक सड़क दुर्घटना में आरक्षक कुलदीप टिर्की घायल हुआ है। कुलदीप और अन्य व्यक्ति अपनी बाइक में रायपुर से अभनपुर जा रहे थे। सामने की ओर से एक बाइक और हाइवा आ रहा था। बताया जा रहा है, सामने आ रही बाइक हाइवा के पीछे की तरफ टकराई। हाइवा से टकराने की वजह से बाइक में आग लग गई। बाइक सवार ने जैसे-तैसे कूदकर अपनी जान बचाई। जबकी कुलदीप और अन्य जो बाइक से अभनपुर जा रहे थे। जलती हुई बाइक से टकराकर गिर पड़े। बाइक से गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में पुलिस जवान की भी हो गई। बाइक मृतक चला रहा था, या कुलदीप यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।