Raipur : चौपटी निर्माण कार्य मामले में, अनिश्चितकालीन धरना हुआ स्थगित…
रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान एजुकेशन हब में हो रहे चौपाटी निर्माण का विरोध भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगातार 14 दिन तक अनिश्चितकालीन धरना के साथ चलता रहा..इस धरने के बीच पूर्व मंत्री सहित भाजपा पार्षद दल केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए कार्यों की जांच की मांग की
वहीं केंद्रीय मंत्री से जांच का आश्वासन दिया गया और साथ ही टीम गठित कर रायपुर भेजकर जांच करने का भी आश्वासन दिया गया। उसके बाद आज धरने के 14 वा दिन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव धरना स्थल पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया…साथ ही केंद्रीय मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन को लेकर प्रदर्शन स्थगित करने का निर्णय लिया गया….
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का आश्वासन मिला है टीम जल्द ही रायपुर आएगी और जांच करेगी जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी और भ्रष्टाचार उजागर होगा इस आश्वासन के बाद हम आज या धरना स्थगित कर रहे हैं बंद नहीं, जल्द से जल्द भ्रष्टाचारियों का पर्दाफाश होगा।