रायपुर संभागछत्तीसगढ़राजनीतिराज्य
नेशनल हाईवे को लेकर राजनीति गरमाई, दोनों पार्टी आमने सामने
रिपोर्टर वैभव चौधरी
धमतरी/.धमतरी शहर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 30 को लेकर भाजपा-कांग्रेस में जमकर राजनीति हो रही है….हाल ही में नेशनल हाईवे के गढ्डो को लेकर भाजपाईयों ने चक्काजाम कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया था….वही अब नेशनल हाईवे में गढ्डो के लिए कांग्रेसी, भाजपा को जिम्मेदार बता रही है.
कांग्रेसियों का कहना है कि नेशनल हाईवे केन्द्र सरकार के अधीन आता है…जिसकी रख रखाव और मरम्मत का जिम्मा नेशनल हाईवे ऑथारिटी का है।
लेकिन भाजपा के लोग लोगो को गुमराह करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है….कांग्रेसी नेताओ का कहना है कि भाजपाई अपने विधायक की नाकामी छिपाने के लिए ऐसा कर रहे है……कहा कि नेशनल हाईवे के गढ्डो को लेकर भाजपाई अपने विधायक और सांसद का घेराव कर उनसे पूछे।
विजय देवांगन…महापौर नगर निगम धमतरी