Raipur : छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित…

रायपुर। राजधानी रायपुर में शिक्षक ने स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ किया। शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक ग्राम मुंगेशर निवासी नाम बृजलाल वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित भी कर दिया है.
मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, थाने में 28 जनवरी को प्राचार्य और परिजनों ने आरोपी शिक्षक बृजलाल वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि शिक्षक बृजलाल वर्मा (55) शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला में पदस्थ है। आरोपी ने यहां पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी की।
पीड़िता छात्रा जब स्कूल से घर गई तो इसकी जानकारी प्रिंसिपल और अपने परिजनों को दी। परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल के साथ मिलकर इसकी शिकायत मंदिर हसौद थाने में दर्ज कराई। शिकायत पर मंदिर हसौद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 354,12 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वहीं संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग रायपुर ने आरोपी शिक्षक बृजलाल वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
