राज्यछत्तीसगढ़रायपुर संभागलाइफस्टाइल

छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज करेगा 100 कमरों का वानप्रस्थ आश्रम निर्माण – अनुराग अग्रवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज का 49वां वार्षिक अधिवेशन 12 जनवरी को भिलाई में आयोजित होगा।
पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल व संरक्षक दाऊ डॉक्टर रघुनाथ प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के निर्माण में छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज की बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि रायपुर के पूर्व में स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में 1927 एकड़ भूमि, तेलीबांधा तालाब, तेलीबांधा बस्ती, समाज के दानवीर दो कल्याण सिंह के दान से निर्मित डी के एस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, पूर्व में टीवी अस्पताल जिसमें वर्तमान में एम्स निर्मित है यह छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के दान से निर्मित हुआ है। इसके अलावा सैकड़ो मठ मंदिर धर्मशालाएं छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज ने दान की है जिसकी कई जमीनों का वर्तमान में अवैध लोगों द्वारा क्रय विक्रय किया जा रहा है इन सबको रोकने हेतु दान संरक्षण समिति अधिवेशन में बनाई जाएगी जो सभी कानूनी पहलुओं को समझते हुए समाज के संपूर्ण दान का व्यवस्थापन करेगी।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के वार्षिक अधिवेशन में उपस्थित 4000 दाऊ अग्रवालों के बीच दाऊ कल्याण सिंह जी की दानशीलता की परंपरा को आगे बढाते हुए 60 वर्ष से अधिक वर्ष के मध्यम वर्ग की सभी समाज के परिवार के लोगों के लिए 100 कमरों का वानप्रस्थ आश्रम निर्माण का संकल्प लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दाऊ अनुराग अग्रवाल व संरक्षक दाऊ डॉक्टर रघुनाथ प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज इस बात के लिए अपने समाज के लोगों को प्रेरित करेगा कि समाज के संपन्न हुआ जो भव्यता से विवाह कार्य करते हैं अपने खर्च के कुछ अंश से अपने परिवारिक विवाह के दिन कम से कम पांच गरीब जरूरतमंद कन्याओं का ब्याह करवाये। इस हेतु वार्षिक अधिवेशन में सर्व सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी के अग्रवाल रायपुर व विशेष अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रताप नारायण अग्रवाल जगदलपुर व डॉक्टर जुगल किशोर अग्रवाल कोरबा को बनाया गया है।

1002246352 छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज करेगा 100 कमरों का वानप्रस्थ आश्रम निर्माण - अनुराग अग्रवाल


दाऊ अग्रवाल समाज के वार्षिक अधिवेशन में शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक सेवा, समाज सेवा, उद्योग खेल राजनीति आविष्कार महिला उत्थान इत्यादि क्षेत्रों में 15 अग्र अलंकरण प्रदान किए जाएंगे।
अग्रवाल समाज के पदाधिकारी ने अधिवेशन के बारे में आगे बताते हुए कहा अधिवेशन के आकर्षण में 101 लड्डू गोपाल की महापूजन वी 56 भोग सहित महा आरती का भी आयोजन किया गया है।
प्रेस वार्ता में भिलाई इकाई अध्यक्ष रमेन्द्र अग्रवाल, सचिव अनुराग अग्रवाल ,केशव अग्रवाल वह अधिवेशन कोऑर्डिनेटर डॉ अमित अग्रवाल भी उपस्थित थे।🙏🏻

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button