राज्यछत्तीसगढ़रायपुर संभाग
मुख्यमंत्री बघेल आज चम्पारण में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण
![मुख्यमंत्री बघेल आज चम्पारण में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण 1 WhatsApp Image 2023 08 27 at 3.53.48 PM मुख्यमंत्री बघेल आज चम्पारण में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण](https://currentnews.org.in/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-27-at-3.53.48-PM.jpeg)
रायपुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 अगस्त को शाम 5.30 बजे चम्पारण के चम्पेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत कराए गए निर्माण कार्यों का लोकर्पण करेंगे।
चम्पारण में 3 करोड़ 58 लाख रूपए की लागत से प्रभु श्रीराम की प्रतिमा, रामवाटिका, दीप स्तम्भ, भव्य प्रवेश द्वार, रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर, कैफेटेरिया, पर्यटन सूचना केन्द्र, गजीबो, लैण्डस्केपिंग, बाउंड्रीवाल, विद्युतीकरण, प्लंबिंग कार्य, पब्लिक टायलेट एवं विभिन्न अधोसंरचना विकास के कार्य कराए गए हैं।