कार्तिक पूर्णिमा के पवन पर्व में CM बघेल ने लगायी खारून में डुबकी
रायपुर/ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के महादेव घाट के खारून नदी में लगायी आस्था की डुबकी। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री ने कहा ‘ खारून नदी में स्नान किया, उसके बाद हरकेश्वर महादेव के दर्शन, डीप दान भी हुआ. तोह यह परंपरा हमारे छत्तीसगढ़ में प्राचीन है और उसका हम पालन करते है. देखिये तमाम लोग आये है यहाँ स्नान करने’
LIVE: कार्तिक स्नान (महादेव घाट, रायपुर) https://t.co/IHMiJ9u2zf
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 26, 2023
कार्तिक पूर्णिमा का महत्व :
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहते हैं. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर शाम के समय भगवान विष्णु का मत्स्यावतार अवतरित हुआ था. इस दिन गंगा स्नान के बाद दीप-दान का फल दस यज्ञों के समान माना जाता है.