राज्यछत्तीसगढ़दुर्ग संभाग

युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरी देगी कांग्रेस सरकार : भूपेश बघेल

राजनांदगांव/ राजनांदगांव लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने आज जनसंपर्क के दौरान जनता को कांग्रेस के 5 न्याय की गारंटी देते हुए जनसंवाद किया।
भूपेश बघेल ने ग्रामीण अंचल में दौरे के दौरान लोगों को बताया कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 5 न्याय की गारंटी दी है, इन गारंटियों में मुख्य रूप से महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपए, युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरियां, किसानों को फसलों के डेढ़ गुना दाम, मनरेगा की मजदूरी 400 रुपए दैनिक करने के साथ ही साथ 25 लाख रुपए तक नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने गरीबों के राशन पर डाका डालने वाली भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चुनाव के बाद भाजपा गरीबों के मुंह से निवाला छीनने के प्रयास में है, उन्होंने बताया कि नए राशन कार्ड में साफ तौर पर लिखा है कि प्रति व्यक्ति केवल 5 किलो ही चावल दिया जाएगा ऐसे में गरीब परिवार अपना गुजारा कैसे करेंगे, हमारी कांग्रेस सरकार 3 व इससे अधिक सदस्य पर 35 किलो चावल देती थी लेकिन नए नियम के तहत 3 सदस्य वाले परिवारों को सीधे 20 किलो चावल का नुकसान होगा, क्या गरीबों का राशन छीन कर भाजपा महतारी वंदन के तहत दिए जाने 1000 रुपयों की भरपाई करना चाहती है ?

2548cc8d 4596 4edf 8956 8bdcb1145683 युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरी देगी कांग्रेस सरकार : भूपेश बघेल

शनिवार को छुरिया ब्लॉक के रामपुर से शुरू हुआ जनसंपर्क का दौर महाराजपुर, शिकारीटोला, जिघराटोला, मघरघोखरा, कल्लूटोला, पाटेकोहरा, सड़क चिरचारी, भर्रीटोल (ब), खोभा, जैतगुंडरा, जोब, पैरीटोला, भर्रीटोला (अ), बखरूटोला, नादिया, कल्लूबंजारी, मेटेपार, फाफामार, गैंदाटोला और भोलापुर तक प्रस्तावित था।

c765a9a0 bf33 4988 98cd 3ebf1568ceb6 युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरी देगी कांग्रेस सरकार : भूपेश बघेल

इस दौरान मुख्य रूप से भूपेश बघेल के साथ राजनांदगाँव कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष भागवत साहू, ख़ुज्ज़ी विधायक भोलाराम साहू, ख़ुज्जी पूर्व विधायक छन्नी साहू, कांग्रेस नेता रितेश जैन, पदम् कोठारी, इमरान मेमन, प्रकाश यादव, राजकुमारी सिन्हा, तरुण सिन्हा, उर्मिला साहू, राहुल तिवारी, सीमा यादव, चुम्मन साहू, शकील क़ुरैशी, सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button