चंडीगढ़ /पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि दी.मंगलवार देर रात उनके निधन की खबर सुनकर पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ये व्यक्तिगत क्षति है.
#WATCH चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/tjNaD2F7Vv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
ज्ञात हो कि बादल का मंगलवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद एक हफ्ते पहले मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने मंगलवार रात करीब आठ बजे अंतिम सांस ली. वह 95 साल के थे.
#WATCH चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को शिरोमणि अकाली दल पार्टी के कार्यालय में लोगों ने श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/inq5rfVSVg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
पीएम मोदी ने मंगलवार को बादल के निधन को ‘‘व्यक्तिगत क्षति” बताते हुए कहा था कि वह (बादल) भारतीय राजनीति की एक महान शख्सियत थे, जिन्होंने देश के विकास में अहम योगदान दिया.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मुझे उनके साथ हुई कई बातचीत याद है, जिसमें उनका विवेक हमेशा स्पष्ट रूप से झलकता था. उनके परिवार और अनगिनत समर्थकों के प्रति संवेदना.”