राज्यछत्तीसगढ़

किसानों का हुआ बड़ा नुक्सान, लाखों की फसल हुई जलकर खाक

Report By: मनोज श्रीवास्तव

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर/ जिले के जनकपुर के तुर्रा पारा में किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। गांव के खेत से धान की फसल काटकर घर के पास खलिहान में रखवाया गया रविवार को अचानक खलिहान में आग लगने से लाखों रुपए के धान की फसल जलकर खाक हो गई है किसानों की इतने दिनों की मेहनत पर पानी फिर गया बता दें कि गांव में घर के बगल खलिहान में रखे हुए तकरीबन आठ टाली धान की फसल जलकर खाक हो गई है, आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. आग लगने के कारण लगभग आठ टाली की खेत से काटी गई धान की फसल राख हो गई, जिससे किसान को भारी नुकसान हुआ है.पीड़ित किसान ने बताई अपनी पीड़ा: घटना को लेकर पीड़ित किसान गेंद लाल बैगा ने कहा कि खलीहान में रखे धान के बोझा में आग लग गई थी। काफी मेहनत मजदूरी कर पूंजी लगाकर धान की फसल की कटाई के बाद धान को काटकर टैक्टर ट्राली से ढुलवा कर खलिहान में रखा गया था, लेकिन फसल के साथ-साथ सारी मेहनत और पूंजी बर्बाद हो गई.” दोपहर बारह बजे आग लगने की जानकारी मिली। जिसके बाद ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास किए लेकिन तब तक सारा फसल जलकर खाक हो गया इस बार धान की फसल पर बहुत भरोसा था कि धान बेचकर घर में कुछ काम होगा लेकिन आग लगने की घटना के बाद हम लोगों का अरमान भी धान के साथ जलकर खाक हो गया है।अब सरकार से मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं.”-

सरकार की ओर टकटकी लगाए हैं किसान

धान के फसल में आगलगी की ये कोई पहली घटना नहीं है मौसम की मार झेल कर, इधर-उधर से पूंजी इकट्ठा कर के दिन-रात खेती करते हैं और जब उनकी फसल तैयार हो गई तो उसमें आग लग गई जिससे किसान काफी मायूष हैं अब किसान सरकार से मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं ताकि उनके नुकसान की कुछ भरपाई हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button