राज्यअपराधमध्यप्रदेश
ज्योति पटेल पर गढ़ाकोटा में हुआ जानलेवा हमला, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद
सागर/ जिले की रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा में जमकर विवाद हुआ है। मामला रहली विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल और समर्थकों से जुड़ा है जिन पर जानलेवा हमला हुआ है। कांग्रेस नेत्री ज्योति पटेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी मंत्री गोपाल भार्गव और समर्थकों पर उनकी हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए है।
वहीमंत्री गोपाल भार्गव ने मामले को लेकर लोगो से सोशल मीडिया पर शांति की अपील की है। प्राप्त जानकारी अनुसार ज्योति पटेल अपने समर्थक कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता जो गढ़ाकोटा का निवासी है उसको लगातार धमकियां मिल रही थी जिसके समर्थन में कांग्रेस नेत्री गढ़ाकोटा पहुंची थीं। अभी मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है जो स्थिति नियंत्रण करने में लगा हुआ है।