नागालैंड/तीन राज्यों त्रिपुरा मेघालय और नागालैंड चुनाव परिणामों के लिए गिनती का काम जारी है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से चालू की गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. गौरतलब है कि नागालैंड में बीजेपी को एक सीट पर जीत पहले ही मिली चुकी थी. बीजेपी के काझेतो किनिमी निर्विरोध अकुलोतो सीट से चुने गए हैं. ये मौजूदा विधायक भी हैं. बता दें कि नागालैंड में BJP और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) गठबंधन ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. NDPP ने 40 सीटों पर जबकि शेष 20 सीटों पर BJP ने किस्मत आज़माई है.
Related Articles
Check Also
Close