महाराष्ट्रछत्तीसगढ़देशराज्य

कांकेर,गढ़चिरौली,महाराष्ट्र पुलिस की अंतरराज्यीय मीटिंग पेंडरी थाना में सम्पन्न

विप्लब कुँड़ु

पखांजुर/ जिला कांकेर छत्तीसगढ़ जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र पुलिस की अंतरराज्यीय मीटिंग गढ़चिरौली जिले के पेंडरी थाना में संपन्न हुई। मीटिंग में कांकेर जिले एवम गढ़चिरौली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के राजपत्रित पुलिस अधिकारी,केंद्रीय पुलिस बल के अधिकारी एवम थाना प्रभारी उपस्थित हुए ।

IMG 20230904 WA0318 कांकेर,गढ़चिरौली,महाराष्ट्र पुलिस की अंतरराज्यीय मीटिंग पेंडरी थाना में सम्पन्न


छत्तीसगढ़ राज्य में आसन्न विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र अंतरराज्यीय सीमा पर मोबाइल चेक पोस्ट स्थापित किया जाना।
विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाली वस्तुएं नकदी,शराब,ड्रग्स,नशीले पदार्थ आदि के अवैध परिवहन पर सतत निगरानी एवम नियंत्रण रखना।
माओवादियों की क्रॉस बॉर्डर मूवमेंट की निगरानी और उसके संबंध में सूचनाओं का आदान प्रदान ।
एक दूसरे के थाना क्षेत्रों के फरार अपराधियों,स्थाई वारंटियों के गिरफ्तारी हेतु परस्पर सहयोग करना ।

IMG 20230904 WA0167 कांकेर,गढ़चिरौली,महाराष्ट्र पुलिस की अंतरराज्यीय मीटिंग पेंडरी थाना में सम्पन्न


उक्त के अलावा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर राजपत्रित अधिकारियों एवम थाना प्रभारियों की अलग अलग एवम एक साथ बैठक संपन्न हुई जिसमे कांकेर जिले से प्रशांत शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,पखांजूर रवि कुजूर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पखांजूर,मनोज कसाना द्वितीय कमान अधिकारी 94 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल बांदे,मोरध्वज देशमुख थाना प्रभारी पखांजूर,रामेश्वर देशमुख थाना प्रभारी बांदे,छत्रपाल कंवर थाना प्रभारी गोंडाहुर एवं गढ़चिरौली से मयूर भुजबल अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पेंड्री,राहुल निंबालकर सहायक सेनानी 192 वाहिनी सी.आर.पी.एफ.तेजस मोहिते थाना प्रभारी झारवंडी, गोपीचंद लोखंडे थाना प्रभारी पेंड्री एवम अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।सभी ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु सक्रिय सहयोग पर सहमति जताई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button