राज्यमध्यप्रदेश
शार्ट सर्किट से स्कूल बस में लगी आग
जबलपुर/ पिकनिक मनाने जा रही स्कूल बस में आग लग गई है. बताया जा रहा है की बस में स्कूल टीचर सहित छोटे बच्चे मौजूद थे, लेकिन आसपास रहने वाले गार्ड और ड्राइवर की सूझबूझ से सभी बच्चे और टीचर को बस से उतार दिया गया है.
ज्ञात हो कि एकीकृत बिनैकी स्कूल करमेता रोड के बच्चे रविवार को पिकनिक में जा रहे थे। डुमना नेचर रिजर्व में, इसी बीच बस ने आग पकड़ ली। जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया, हालांकि समय रहते बस में सवार करीब 50 बच्चे नीचे उतार लिए गए। घटना की सूचना मिलते ही सेना और सीओडी के दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया।