धमतरी/ रायपुर रेंज के आईजी शेख आरिफ हुसैन वार्षिक निरीक्षण करने धमतरी पहुंचे थे. इस दौरान आईजी ने विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण कर थानो की स्थिति का जायजा लिया. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर आईजी ने जुआ, सट्टा, अवैध शराब और गांजा के खिलाफ कार्रवाई कर अपराधो पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए है. जिले में क्राइम ग्रप भड़ने को लेकर कहा कि बीते कुछ साल पहले लॉकडाउन था, पूरी तरह से लॉकडाउन खुलने के बाद लोगों की आवाजाही बड़ी है जिसके चलते क्राइम ग्रप भी जिले बढ़ा हुआ है.
यह भी देखे- नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में राजनांदगांव जिले ने मारी बाजी, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
आईजी ने एसपी को चक्काजाम करने वाले के उप्पेर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए है और कहा कि चक्काजाम की सूचना मेरे तक नही पहुंचना चाहिए. बात दे कि बीते कुछ दिनों पूर्व ऐबीवीपी के छात्रों द्वारा अपनी मांगों को लेकर अम्बेडकर चौक में लगभग 3 घंटो तक चक्काजाम किया गया था, जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वही इसकी सूचना जब पत्रकार द्वारा आईजी को दी गई तब आईजी द्वारा जिला पुलिस प्रशासन को चक्काजाम खत्म करने के निर्देश दिए गए थे.
यह भी देखे- अनुराग कश्यप की “कैनेडी” 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेल्बर्न की समापन फिल्म होगी