Report By: मनोज श्रीवास्तव
चिरिमिरी/ एमसीबी जिला के चिरिमिरी के कोरिया कॉलरी में गजराज ने मचाया उत्पाद, ग्रामीणों के घर को गजराज ने तोड़ा. रात के करीब 10:30 बजे की है घटना दीवार गिरने की आवाज से ग्रामीणों ने घर से बाहर निकाल कर देखा तो एक हाथी दीवार तोड़कर जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने शोर मचा कर आस पड़ोस के सभी लोगों को इकट्ठा कर लिया. वहीं इसकी जानकारी वन विभाग को जैसे ही मिली वन विभाग का हमला मौके पर पहुंचकर रात से ही गस्ती करना चालू कर दिए. अभी तक हाथियों की जानकारी वन विभाग को नहीं मिली है की रात में जिस घर को तोड़कर एक हाथी किसी और विचार रहा हैं लेकिन वन विभाग की पूरी टीम मुस्तरी से हाथियों की निगरानी कर रहा है. हाथियों की जानकारी जैसे ही मिलेगी तत्काल लोगों को सचेत कर दिया जाएगा.
वन विभाग की वन मंडल अधिकारी ने बताया कि यह हाथी सूरजपुर जिले से बिचरते हुए आया है और इसकी निगरानी लगातार रात से ही वन विभाग की पूरी टीम कर रही है अब तक किसी प्रकार का कोई भी घटना घटित नहीं हुआ है बस दो घर के दीवारों को तोड़कर हाथी जंगल की ओर विचार रहा है यहां वन विभाग लगातार तैनात है