खेत मे गड्ढे का रहस्य बरकरार,भू वैज्ञानिकों की टीम पहुँची सर्वेक्षण के लिए

रिपोर्टर–वैभव चौधरी
धमतरी/धमतरी के सेहरा डबरी के खेत मे जमीन धंसने की घटना की अब वैज्ञानिक जांच शुरू कर दी गई है… जांच के लिए भारत सरकार की भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग की 3 सदस्यीय टीम सेहराडबरी गांव पहुँची थी।
विशेषज्ञों ने घटना स्थल से मिट्टी का सेम्पल लेने की कोशिश की लेकिन पानी भरा होने के कारण वो सैंपल नही ले सके.. अब बारिश के बाद यही टीम फिर से आएगी और जमीन के नीचे की मिट्टी का सेम्पल लेंगे और जानने की कोशीश होगी कि आखिर जमीन का इतना बड़ा हिस्सा कैसे धंस गया।
फिलहाल विशेषज्ञों का अनुमान है कि जमीन के नीचे चूना पत्थर हो सकता जिसके कारण जमीन धंस रही है… लेकिन ये सिर्फ अनुमान है असली कारण व्यापक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा… बता दें कि बीते 21 अगस्त को सेहरा डबरी गांव के एक खेत की जमीन धंस गई …जिससे 17 मीटर व्यास का 60 फीट गहरा गड्ढा बन गया है.
– प्रदीप कुमार टी, डायरेक्टर जीओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया