छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले ED, CD के बाद पेन ड्राइव की धमक
रायपुर/ कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ की राजनीती में पेन ड्राइव की चर्चा कर हलचल ला दी है। अपने शोशल मिडिया में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लिखा है अब न ED बोलेगी और न CD बोलेगी अब तो ये पेन ड्राइव ही बोलेगा। विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से पहले एक बार फिर प्रमोद और कांग्रेस की पेन ड्राइव की चर्चा तेज हो गई है।
छत्तीसगढ़ में ये पहला मामला नहीं है,जब छत्तीसगढ़ में किसी ऑडियो या वीडियो क्लिप ने खलबली मचाई हो। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान सीडी कांड,टेप कांड और खरीदी फरोख्त कांड चर्चा हमेशा रही है। आज भी लोगो की जुबान पर है 2014 को अंतागढ़ में उपचुनाव कराया गया था। इस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम पवार ने अचानक ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी थी। इस घटना के होने के लगभग सवा साल बाद दिसंबर 2015 में इस मामले में खरीद-फरोख्त का खुलासा करने वाला टेप सामने आया था। इस मामले को ही अंतागढ़ टेप कांड के नाम से जाना जाता है। अंतागढ़ टेप कांड में राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजित जोगी और उनके बेटे अमित जोगी के अलावा भाजपा नेता राजेश मूणत, मंतूराम पवार और पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता का भी नाम सामने आया था।
ना ED बोलेगी, ना CD बोलेगी
अब सारा सच ये पेन ड्राइव बोलेगी….बस थोड़ी देर में. pic.twitter.com/IMooJVU2C4
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 3, 2023
पुराना है छत्तीसगढ़ से CD कांड का नाता, दिलीप सिंह जूदेव का करियर हुआ था तबाह छत्तीसगढ़ चुनाव से ठीक पहले स्टिंग ऑपरेशन जारी होने का चलन पुराना है। साल 2003 के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले दिवंगत हो चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव का एक स्टिंग ऑपरेशन जारी हुआ था। इस वीडियों में दिलीप सिंह जूदेव को रिश्वत लेते दिखाया गया था। दिलीप सिंह जूदेव भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद प्रबल दावेदार थे, लेकिन इस सीडी के आने के बाद उनका राजनीतिक करियर दांव पर लग गया। हालांकि इस मामलें में दिलीप सिंह जूदेव 12 साल बाद CBI की अदालत से बरी भी हो गए थे।