धमतरी। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलौटी मे मेरा माटी मेरा देश वसुधा का संवर्धन, वीरों का अभिनंदन तथा कारगिल विजय के 25वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वीरों का अभिनंदन एवं कारगिल युद्ध के वीर सपूतों को नमन किया गया। भारत के वीर सपूतों ने कितनी विपरीत परिस्थितियों में हमारे सामरिक महत्व के चोटियों से दुश्मन को मार भगाया। कारगिल युद्ध के हीरो रहे परमवीर चक्र विजेता रायफलमेन संजय कुमार, परमवीर चक्र विजेता केप्टन विक्रम बत्रा , ग्रेनेडियर योगेन्द्र यादव, लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पाण्डेय की वीरता को याद किया गया। तथा छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों की वीरता को याद किया गया।
यह भी देखे- रानीतराई मार्ग में नया पुल बनाने की मांग, बारिश के दिनों में लोगों को होती है परेशानी
अंत में पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। सभी छात्रों ने वसुंधरा का संवर्धन तथा देश की सेवा में सेना केरियर बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी एस.के.जैन ने किया। अध्यक्षता प्राचार्य बी पदमा राजेश बघेल ने किया। सभी शिक्षकों ने कारगिल युध्द के वीर शहीदों को भावभरी श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ए.के. यादव, जे.एन. सोनवानी, एस.के.ध्रुव, सी.पी. साहू, एन.आर. साहू, आर.पोर्ते मेडम, एच.के.साहू, एन.के. साहू, एच.के.साहू, वाय.के. सेन, आकाश साहू, फिरंता राम व भोज राम साहू का सराहनीय योगदान रहा।