अखिलेश यादव ने पुलिस मुख्यालय में कहा हमें आप पर भरोसा नहीं, जानें आखिर ऐसा क्या हुआ वहां…
नेशनल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) के मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) को सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में रविवार सुबह लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस उपायुक्त (मध्य) अर्पणा रजत कौशिक ने बताया कि अग्रवाल को सुबह हजरतगंज से गिरफ्तार किया गया. उन पर सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है.
ज़हर दे दोगे तो? – बोले अखिलेश
जिसके बाद पुलिस मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव ने चाय पीने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा “हम यहां की चाय नहीं पियेंगे. हम अपनी चाय लाएंगे, कप आपका ले लेंगे. हम नहीं पी सकते ये, ज़हर दे दोगे तो? हमें भरोसा नहीं है. हम बाहर से मंगा लेंगे”
अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा, “समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस द्वारा गिरफ्तार करना निंदनीय एवं शर्मनाक है. सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस.”