राज्यछत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग
छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी ,आगामी 48 घण्टे रहेंगे लू की चपेट में
रायपुर/छत्तीसगढ़ में बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने अधिसूचना जारी की है जिसके तहत छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों के लिए मौसम विभाग ने लू की चेतावनी दी है. साथ ही, 48 घंटे सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
येलो अलर्ट में है ये जिले
मौसम विभाग द्वारा दी गईं जानकारी में प्रदेश के राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, जांजगीर चांपा, रायगढ़, महासमुंद और मुंगेली आदि मैदानी जिले ओ येलो अलर्ट में रखा गया है ।अर्थात आगामी 48 घण्टे ये जिले लू की भयंकर चपेट में आ सकते हैं।