Twitter वेरिफिकेशन बंटा तीन रंगो में आप भी आसानी से पा सकते हैं ब्लू टिक,जानिए ?
टविटर (Twitter ) पर ब्लू टिक को लेकर लंम्बे समय से चल रही बहस के बाद आखिर कार उसे गोल्ड अकॉउंट की अनुमति मिल ही गई है। जिसकी आधिकारिक घोषणा ट्विटर के सीईओ एलिन मस्क ने अपने ट्विटर (Twitter )अकॉउंट से देते हुए कहा है कि अपडेटेड अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम का इंतजार कर रहे थे, तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, ट्विटर ने काफी इंतजार के बाद आखिरकार अपने अपडेटेड अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम को लॉन्च कर दिया है. इसके तहत अब वेरिफाइड अकाउंट के लिए तीन रंगों का इस्तेमाल किया जाएगा. कलर को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से बांटा गया है. जिसके तहत आप भी अपनी हिसाब से कलर ले सकते हैं।
Twitter को तीन कैटेगरी में बांटा गया
अब वेरिफाइड अकाउंट को तीन कैटेगरी में बांटा गया है और इनके कलर को भी इसी हिसाब से तय किया गया है. गोल्ड कलर का वेरिफाइड टिक कंपनियों के लिए होगा. वहीं सरकारी संस्थाओं या सरकार से जुड़े अकाउंट के लिए ग्रे कलर का टिक उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं, इंडिविजुअल के लिए ब्लू कलर का टिक उपलब्ध रहेगा. हालांकि मस्क ने ये स्पष्ट किया कि वेरिफाइड अकाउंट को मैन्युअली प्रमाणित किया जाएगा. अगर इस प्रक्रिया में कमी मिलती है तो अकाउंट वेरिफाइ नहीं किया जाएगा. यही नहीं, उल्लेखनीय और ऑफिशियल जैसे अलग टैग सीमित हैं ऐसे में यह सभी को नहीं दिए जाएंगे.
Under pressure from hundreds of activist employees, Twitter deplatforms Trump, a sitting US President, even though they themselves acknowledge that he didn’t violate the rules: https://t.co/60PplztV4k
— Elon Musk (@elonmusk) December 12, 2022