कका भूपेश बघेल ने लिखा राजस्थान के सीएम को पत्र,कोचिंग करने वाले छात्रों के लिए की ये मांग
रायपुर /छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिर से एक बार अपनी सवेदनशीलता का परिचय देते हुए प्रदेश के छात्र छात्राओं के लिए कका की भूमिका में नज़र आये। बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से राजस्थान के कोटा शहर में मुफ्त में एक एकड़ जमीन मांगी है। दरअसल, सीएम भूपेश बघेल राजस्थान के कोटा में अपने राज्य के छात्रों के लिए एक छात्रावास बनवाना चाहते हैं, जो वहां पर कोचिंग कर रहे हैं।
राजस्थान के कोटा में हमारे बहुत से बच्चे कोचिंग के लिए जाते हैं।
मैंने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि कोटा में हमारी सरकार छात्रावास बनाना चाहती है, इसके लिए हमें निःशुल्क प्लॉट दे दीजिए जो कोचिंग संस्थाओं से ज्यादा दूर न हो। @ashokgehlot51
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 24, 2023
सीएम अशोक गहलोत को लिखा पत्र
सीएम बघेल ने सीएम अशोक गहलोत को लिखे पत्र में कहा कि छत्तीसगढ़ के बड़ी संख्या में छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में कोचिंग करने के लिए कोटा में रहते हैं। पिछले साल, लगभग 2 लाख छात्रों ने शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में दाखिला लिया, जिनमें ज्यादातर जेईई और एनईईटी पर केंद्रित