गोबर पेंट को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर की तारीफ, सीएम ने दिया जवाब, देखें …
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने फिर एक बार अपने कामो का लोहा मनवाया है. कुछ दिनों पहले सीएम ने निर्देश दिए थे की प्रदेश में सभी सरकारी दफ्तरों, संस्थानों और स्कूल में रंगरोगन के लिए गोबर पेंट का इस्तेमाल किया जाए. ऐस में अब इस फैसले की सराहना केंद्रीय मंत्री ने की है. बता दें कि केद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी इस फैसले से प्रभावित हो गए हैं. बघेल सरकार की तारीफ की है. CM भूपेश बघेल ने गडकरी का आभार जताया है.
नितिन गडकरी के ट्वीट
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागीय निर्माण में गोबर से बने प्राकृतिक पेंट के इस्तेमाल का निर्देश छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया है, उनके इस फैसले का अभिनंदन करता हूं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ये फैसला सराहनीय और स्वागत योग्य है।
छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागीय निर्माणों में गोबर से बने प्राकृतिक पेंट के इस्तेमाल का आग्रह करते हुए अधिकारियों को निर्देश देने के लिए मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी का अभिनंदन करता हूं। उनका यह निर्णय सराहनीय और स्वागत योग्य है।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 22, 2022
सीएम का जवाब
सादर धन्यवाद! आदरणीय नितिन गडकरी जी.
छत्तीसगढ़ की सरकार के इस कर्मयोग को एक “कर्मयोगी” ही समझ सकता है। सिर्फ बातों से नहीं, नेक इरादों से देश और प्रदेश दूसरों के लिए प्रेरणा बनते हैं।
गोधन और श्रम का सम्मान गांधी का रास्ता है। हम उसी पर आगे बढ़ रहे हैं। @nitin_gadkari https://t.co/BxwXm4CDcp
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 22, 2022