पालकों ने क्लर्क को जड़ दिए कई थप्पड़, VIDEO वायरल…

पंजाब। लुधियाना शहर के एक निजी स्कूल में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। छात्रों के अभिभावकों ने प्रिंसीपल के दफ्तर में क्लर्क की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि फिस को लेकर विवाद हुआ था जो मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि प्रिंसिपल के दफ्तर में ही अभिभावक क्लर्क को थप्पड़ जड़ने शुरू कर देते हैं। प्रिंसिपल अन्य स्टाफ को मौके पर बुलाती है और झगड़ा शांत कराने की कोशिश करती है लेकिन फिर भी बच्चों के अभिभावकों का गुस्सा शांत नहीं होता। इस मामले में थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, शालीग्राम जैन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Shaligram Jain Public Senior Secondary School) दाना मंडी की प्रिंसिपल सुनीता रानी के अनुसार, अभिभावक विजय चौहान से स्कूल ने करीब पौने दो लाख रुपए फीस के लेने है। विजय अपने भाई के साथ स्कूल में बच्चों की फीस देने आए थे। विजय ने उनसे कहा कि दो महीने पहले क्लर्क सुखविंदर ने उन्हें फीस जमा करवाने के लिए फोन किया था। उस समय सुखविंदर सिंह ने फोन पर उनसे गलत शब्द इस्तेमाल किए थे। प्रिंसिपल ने कहा कि जब उन्होंने सुखविंदर सिंह को दफ्तर में बुलाया तो बात करते-करते विजय ने मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने उन्हें भी धक्का मारा।
अभिभावक विजय चौहान ने क्या कहा?
अभिभावक विजय चौहान के अनुसार, उनके 6 बच्चे स्कूल में पढ़ते है। विजय ने कहा कि उन्होंने स्कूल का करीब 1 लाख 45 हजार रुपए देने थे। जिसमें से 20 हजार वो पहले जमा करवा चुके है। सुखविंदर ने बच्चों से गलत बर्ताव से बातचीत की। फिर जब स्कूल फीस के लिए फोन किया तो क्लर्क ने उन्हें गालियां निकाली।