राशिचक्र

दलालों ने धोखा देकर किसान के नाम लिया लोन,खबर छिपाने पत्रकार को रिश्वत की कोशिश, जानिए मामला


रिपोर्टर-बिप्लब कुण्डू

पखांजूर। कोयलिबेडा ब्लाक के पखांजूर क्षेत्र में बड़े लंम्बे समय से नीलक्रांति योजना के तहत स्वीकृत तालाबो का फर्जीबाड़ा के गूंज- गूंज रहे हैं लिहाजा आज दिवस तक कोई कार्यवाही नही हुई मामला छत्तीसगढ़ के विधानसभा में भी उठाया गया तमाम फर्जीबाड़ा में जाँच प्रक्रिया जितनी जल्दी चालू हुआ उससे दुगुने तेजी से शांत भी हो गया और पखांजूर क्षेत्र में बड़े बड़े नामचीन दलालों के हौसले और बुलंद भी हुए जिसका खामियाजा आज क्षेत्र के भोले-भाले किसानो को अपनी जमीन का रकबा कटवाकर चुना पड़ रहा हैं ऐसे ही एक मामला पिव्ही 74 में देखने को मिला जहा किसान पुष्पा रानी गाइन पुत्र संजीत गाइन पिता निमाई गाइन को गावं के एक दलाल ने वाहला-फुसला कर मत्स्य विभाग से लोन दिलाई दलाल ने पुराने तालाब को दिखाकर पुरे 5 लाख रुपया डकार गया संजीत गाइन ने कहा मेरी माताजी के नाम से जमीन हैं गावं के एक दलाल ने माताजी को प्रोलेभन देकर कहा 5 लाख का लोन मत्स्य विभाग से मिलेगा जिसमे आधा रकम यानि 250 लाख रुपया आपको चुकाना हैं और 250 लाख सब्सिडी हैं जिसे चुकाना नहीं पड़ेगा कहकर पखांजूर के देना बैंक {बैंक आफ बड़ोदा} में खाता क्र.194454031007 खुलवाया पुराने तालाब को दिखाकर तमाम प्रक्रिया से गुजरने के बाद जब बैंक खाते में पैसा आया तो दिनांक 29 मार्च 2017 को राजीव मंडल के नाम से बैंक आफ बड़ोदा पखांजूर से 4 लाख रुपया विड्राल किया गया मुझे ना तो पैसा मिला और ना ही तालाब खुदवा पाया आज पखांजूर बैंक आफ बड़ोदा से मेरी माताजी के नाम से नोटिस आ रहा हैं यह तक पखांजूर स्टेट बैंक के खाते को होल्ड लगा दिया गया क्यूंकि मैं लोन का पैसा नही चूका ! संजीत कहता हैं इस उम्मीद के साथ लोन लिया था की आधा रकम मिलेगा मगर मुझे कुछ भी नहीं मिला मेरी माताजी को धोखा देकर दलाल पैसा खा गया अब कहता हैं तुझे जो करना हैं कर ले मैं पैसा वापस नही दूंगा !

IMG 20230810 WA0050 दलालों ने धोखा देकर किसान के नाम लिया लोन,खबर छिपाने पत्रकार को रिश्वत की कोशिश, जानिए मामला

पखांजूर में यह नया मामला नही हैं दरअसल लोन प्रक्रिया से गुजरे के लिए कई दस्तावेज की जरूरत पड़ती हैं बनाये गए तालाबो का संम्बधित पटवारी/इंजिनियर द्वारा सत्यापन किया जाता हैं तमाम खेल पैसे का हैं पखांजूर में पैसे के सहारे अधिकारियो को दिन में भी तारे दिखा सकते हैं इसी वजह से आज परलकोट में भ्रष्टाचार चरमसीमा पर हैं और भ्रष्टाचारियो के हौसले बुलंद हैं

ग्रामीणों ने मांग किया हैं ऐसे दलाल व् भ्रष्टाचार में संलिप्तो को शासन-प्रशासन तत्काल कार्यवाही कर सजा दे !इस संम्बध में दलाल राजीव मंडल ने कहा हा मैं उनके खाते से पैसा उठाया हूँ मेरे गाड़ी से काम किया गया था और कोटेशम मेरा लगा था मैंने किसान को कई चीज खरीदकर भी दिया है इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ट्रैक्टर का टायर इत्यादि

इतना ही नही इस खबर को दबाने के लिए दलाल ने हमारे रिपोर्टर को खुले आम खबर दबाने के लिए 10 हजार रुपये की घुस देने का भी ऑफर दिया ।जिसे पत्रकार ने खबर बनाते हुए अपनी ईमानदारी का परिचय दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button