राशिचक्रछत्तीसगढ़राजनीतिराज्यरायपुर संभाग

बारिश के बीच धमतरी जिले में 48 पंचों के लिए हुआ मतदान, परिणाम 30 जून को

(वैभव चौधरी )

धमतरी/बारिश के बीच मंगलवार को धमतरी में सरपंच और 48 पंचो के लिए मतदान हुआ…..जिले के कुरूद जनपद के अंतर्गत आने वाले 3 पंचायत चर्रा, चरमुड़िया और नवागांव में सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हुआ……हांलाकि बीते दोे दिनों से हो रही बारिश के कारण मतदान पर इसका असर देखा गया…….लेकिन बारिश के बावजूद यहां मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा…..लोग छतरी लेकर मतदान करने के लिए पहुंचे….बताया जा रहा है कि इन तीन पंचायतों में सरपंच पद के 11 और पंच पद के 112 उम्मीदवार मैदान में हैं…..और तकरीबन 5377 मतदाता 3 सरपंच और 48 पंचों के भाग्य का फैसला करेंगे….बहरहाल इन पंचायत चुनावों में कांग्रेस और भाजपा ने अपने समर्थित प्रत्याशियों को जिताने जी_तोड़ जोर लगा रहे है….वही मतदान केंद्रों पर ही मतगणना की जाएगी और रिजल्ट 30 जून को जनपद पंचायत कुरूद में घोषणा की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button