Happy Chocolate Day 2023 : चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को करें खुश, भेजें ये प्यार भरे मैसेज…
Happy Chocolate Day 2023 : वैलेंटाइन वीक का आज तीसरा दिन है और इस दिन चॉकलेट डे (Chocolate day) के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन लोग अपने चाहने वालों के चॉकलेट गिफ्ट करते हैं। और अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दिन आप अपने पार्टनर का दिन ख़ास बना सकते हैं। अपने पार्टनर को कुछ शायरियां लिखकर उन्हें खुश कर सकते हैं।
मीठी इंतजार और इंतजार से भी यार मीठा
मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी
Happy Chocolate Day
मीठा तो होना चाहिए, मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा, जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए
Happy Chocolate Day
मेरे दिल की धड़कन हो तुम
पर्क चॉकलेट का रैपर हो तुम
रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि
मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम
Happy Chocolate Day
डेरी मिल्क ने पर्क से कहा, हम दुनियां में सबसे स्वीट हैं,
लेकिन पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता,
जो इस संदेश को पढ़ रहा है,
वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है।
Happy Chocolate Day
आज का दिन है बड़ा मस्ताना
चॉकलेट डे का हूं मैं तो दीवाना
ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ
मेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओ
Happy Chocolate Day