टी एस सिंहदेव बने छत्तीसगढ़ के पहले डिप्टी सीएम, जानिए क्या कहा उन्होंने पार्टी को लेकर
रायपुर/छत्तीसगढ़ में आने वाले कुछ महीनों बाद ही विधानसभा चुनाव है ऐसे में कॉंग्रेस पार्टी में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट पहले ही तेज हो गयी थी जिसे आज देर शाम मुहर लग गई है ।जिसके तहत छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को कॉंग्रेस हाई कमान ने छत्तीसगढ़ का पहला उप मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है ।इस घोषणा के बाद टीएस सिंहदेव खेमे के लोगो मे खुशी की लहर देखी जा रही है ।
वहीं डिप्टी सीएम बनने के बाद सिंहदेव ने पार्टी अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ज़िम्मेदारी दी है….सबको साथ लेकर चलना है और कोशिश करनी है कि सीमित समय में भी कांग्रेस के भले के लिए, छत्तीसगढ़ के भले के लिए, लोगों के भले के लिए जो कर सकते हैं, वो करना है ।
#WATCH आभार व्यक्त करना चाहूंगा, कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ज़िम्मेदारी दी है….सबको साथ लेकर चलना है और कोशिश करनी है कि सीमित समय में भी कांग्रेस के भले के लिए, छत्तीसगढ़ के भले के लिए, लोगों के भले के लिए जो कर सकते हैं, वो करना है: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री नियुक्त होने के बाद… pic.twitter.com/0wW8edT9kF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023