अपराधओड़ीशाराज्य

कार में भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करने पर 02 आरोपी गिरफ्तार

उड़ीसा/ उड़ीसा राज्य से अंतर्राज्यीय मार्ग से होने वाली अवैध वस्तुओ की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बस्तर जितेंद्र सिंह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेश्वर नाग के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक जगदलपुर विकास कुमार के मार्गदर्शन पर सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 18 L 9348 में किंग फिशर बियर 09 पेटी प्रत्येक पेटी में 24 नग केन बियर 108 लीटर, किंग फिशर प्रीमियम स्ट्रॉन्ग बियर 11 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 नग बोतल बियर कुल 85.800 लीटर और अंग्रेजी शराब मैकडॉल्स न. 01 पौवा कुल 96 नग 17.28 लीटर, कुल 211.8 लीटर कुल कीमती 40632 रुपए जप्त। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

WhatsApp Image 2023 11 22 at 5.41.01 PM कार में भारी मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का परिवहन करने पर 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को तस्करी करने वाले दो आरोपी – (1.) विवेक सरकार पिता बरो बिहारी उम्र 55 वर्ष निवासी UV 13 जामगुड़ा तहसील एवं थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर ओडिसा (2.) सुब्रत मंडल पिता अनिल मंडल उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड न.01 अंबेडकर वार्ड दंतेवाड़ा थाना दंतेवाड़ा को पकड़ने में सफलता हासिल हुई । जिन्हे आज दिनांक 22/11/23 को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button