उत्तराखंड/ सुरंग में फसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए आज 11वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। देश के कोने-कोने से मशीनों को एयरलिफ्ट किया गया है और उत्तरकाशी में दिन रात ड्रिलिंग का काम जारी है। उम्मीद की जा रही है देर रात या फिर गुरूवार की सुबह टनल में फंसे 41 मजदूर बाहर आ सकते हैं।
बता दें कि उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव है। उम्मीद की जा रही है सुबह तक मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ ही देर में सिलक्यारा पहुंचने वाले हैं।
सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। रेस्क्यू अभियान के लिए बनाई जारी एस्केप टनल श्रमिकों तक पहुंचने वाली है। श्रमिकों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाने के लिए 25 एंबुलेंस पहुंच चुकी है। 20 एम्बुलेंस देहरादून से उत्तरकाशी के लिए शाम करीब 4:00 बजे रवाना हुई, जो उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ पहुंच गयी है।
जगह जगह हो रही पूजा अर्चना
सिलक्यारा में आलवेदन रोड सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की सलामती के लिए व्यापारियाें ने समीप के हनुमान मंदिर में श्रमिकों की सलामती के लिए पूजा-अर्चना की। व्यापारियाें ने खुशी जताई की सभी एजेंसियों ने समन्वय बनाकर स्कैब सुरंग बनाने में लगभग कामयाबी की ओर बढ़ गए हैं।
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से उत्तरकाशी के लिए रवाना हुए। रात में मुख्यमंत्री उत्तरकाशी-यमुनोत्री मार्ग पर स्थित सिल्कयारा टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेंगे: CMO, उत्तराखंड pic.twitter.com/1He9CUomV0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023