भिलाई स्टील प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
दुर्ग/ जिले में भिलाई स्टील प्लांट(BSP) में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मैनेजर की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने सुसाइड नोट का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन कहा जा रहा है कि उसमें काम का अधिक लोड होने के चलते खुदकुशी की बात लिखी गई है
यह भी देखे- हॉस्टल के भूत से दहशत, पुलिस भागी उल्टे पांव जानिए ?
उतई पुलिस ने बताया कि उन्हें सोमवार को सूचना मिली थी कि ग्राम सेलूद निवासी कृष्णकांत वर्मा (राजू) ने अपने मूल निवास में फांसी लगा ली है। बीएसपी में नौकरी करने के चलते वो रिसाली में रहता था। मगर सोमवार तड़के वो काम पर नहीं आया और वहां से अपने मूल गांव सेलूद आ गया था।
यह भी देखे- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कोर्ट से गिरफ्तार,जानिए वजह
बताया जा रहा है कि वहां पहुंचते ही उसने अपने छोटे भाई शशिकांत वर्मा को सेलूद में रहने का मैसेज किया था। इसके बाद वह घर गया और उसने एक कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कुछ समय बाद घरवालों ने फंद पर लटका हुआ उसका शव देखा था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर शव उतारकर पीएम करवाया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।