अवैध उत्खनन को रोकने शासन असमर्थ, ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
रिपोर्टर-वैभव चौधरी
धमतरी/.शासन ने 15 जून के बाद से सभी रेत खदानो को बंद करने का आदेश दिया है….इसके बाद भी धमतरी जिले मे अधिकांश रेत खदानो में रेत माफिया अवैध रूप से रेत की निकासी मशीनो से कर रहे है….जिससे गुस्साए धमतरी जिले के ग्राम चारभाठा के ग्रामीणों ने अवैध रेत खनन को बंद कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।
ग्रामीणों ने बताया कि रेत माफियाओ के व्दारा धड्डले से रेत का खनन जेसीबी मशीनो से किया जा रहा है….बताया कि मना करने पर रेत माफियाओ के व्दारा धमकी दिया जाता है….ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अवैध रेत खनन पर प्रशासन व्दारा रोक नही लगाई जा रही है।
वही गांव में भारी हाईवा चलने से रोड की स्थिति काफी दयनीय हो गई है….बहरहाल जिला प्रशासन का कहना है कि अवैध रेत खनन पर कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को निर्देशित किया गया है।
… सरपंच प्रतिनिधि ग्राम चारभाठा
.