रायपुर। अवैध रूप से शराब रखकर बेचने के मामले में पुलिस आरक्षक व महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरक्षक, होटल मैनेजर और महिला मित्र गिरफ्तार किया गया। आरक्षक जे.समीर एक्का होटल में बिक्री करता था। होटल वंश पैलेस को किराए पर लेकर अंग्रेजी शराब बेचता था। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 43 लीटर शराब जब्त किया है।
अवैध रूप से शराब भण्डारण कर बिक्री करते महिला सहित कुल 3 आरोपी गिरफ्तार हुए है। सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही कर 43 लीटर शराब जब्त की गई है। मामले में एक पुलिस आरक्षक को भी पकड़ा गया है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत होटल वंश पैलेस के संचालक द्वारा होटल में अपने सहयोगियों के साथ अवैध रूप से भारी मात्रा में विदेशी शराब का भण्डारण कर बिक्री किया जा रहा है। जिसपर थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा होटल वंश पैलेस में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा होटल वंश पैलेस के कमरा नंबर 101 की तलाशी लेने पर कार्टून के अंदर भारी मात्रा में अलग अलग ब्राण्ड के कुल 43 लीटर विदेशी शराब रखा होना पाया गया। जिसके संबंध में होटल के संचालक एवं उसके सहयोगी पुलिस आरक्षक जे समीर एक्का, सोनल साहू और गुनसागर कल्पन से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ।