छत्तीसगढ़
CG : चौपाटी निर्माण मामला पहुंचा हाईकोर्ट, पहली सुनवाई में नोटिस जारी..
बिलासपुर। रायपुर चौपाटी का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। चौपाटी निर्माण के खिलाफ पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने एक जनहित याचिका दायर की है,जिसे हाईकोर्ट ने आज स्वीकारते हुए मामले में प्राथमिक सुनवाई की । याचिका में रायपुर मास्टर प्लान का उल्लंघन करने का जिक्र किया गया है । याचिका में निर्माणाधीन चौपाटी के पास एजुकेशन हब होने की बात की गई है। याचिका में कहा गया कि चौपाटी निर्माण से असामाजिक तत्वों का यहाँ जमावड़ा हो सकता है,जिससे बच्चे परेशान होंगे।
इस मामले में आज पहली सुनवाई के बाद चीफ जस्टिस और जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की डिवीजन बेंच ने सुनवाई करते हुए राज्य शासन,स्मार्ट सिटी लिमिटेड,नगर निगम और कलेक्टर रायपुर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है । अब इस मामले में अगली सुनवाई आगामी सोमवार को तय की गई है ।