Reported By: बिप्लब कुण्डू
कांकेर/ मंदिर में घुसकर चोर ने मां की नथ और दानपेटी में पड़े रुपये चुरा लिए। मामले की पुजारी की शिकायत के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। दुर्गुकोंदल ब्लॉक के हाहालद्दी गांव में बंजारी माता मंदिर में सोमवार रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने माता के नाक की नथ समेत दानपात्र में रखे रुपये चुरा लिए। बताया जा रहा है कि चोर खिड़की में लगे पंखे को तोड़कर मंदिर के अंदर घुसे। चोर इतने शातिर थे कि वह अपनी पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए। चोरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मंदिर के पुजारी की शिकयात पर दुर्गुकोंदल थाना पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
यह भी देखे- मुख्यमंत्री बघेल दास्तान-ए-आजादी कार्यक्रम में हुए शामिल
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि चोरों की पहुँच से भगवान भी नहीं बच पा रहे हैं। दुर्गुकोंदल थाना प्रभारी सुशील पटेल ने बताया कि घटना का रिपोर्ट दर्ज की गई है पुलिस चोरों के पतासाजी में जुटी हुई है।