कंगना रनौत ने आमिर खान को कहा बेचारा ! इस बात से नाराज है, जानें क्या है मामला…
एंटरटेनमेंट डेस्क। पंगा गर्ल कंगना रनौत अपने बोल्ड बयानों के लिए फेमस हैं। इसी बीच कंगना रनौत ने आमिर खान को अपना निशाना बना लिया है। कंगना ने अपने ट्वीटर पर आमिर खान पर तंज कसते हुए उन्हें बेचारा कहा है। इस पोस्ट ने अब इंटरनेट का पारा गर्म कर दिया। दरअसल, आमिर खान से हाल ही में एक सवाल पूछा गया कि राइटर शोभा डे की भूमिका के लिए कौन सी अभिनेत्री परफेक्ट हैं। जिसके जवाब में आमिर ने इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस के नाम लिए, जिनमें दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के नाम शामिल थे। इसी बात से चिढ़ी कंगना ने आमिर पर निशाना साध दिया।
कंगना ने मुंबई में अपने बुक लॉन्च इवेंट से आमिर और लेखक शोभा डे का एक वीडियो साझा किया, जहां दोनों एक्टर्स इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि उनकी बायोपिक में लेखक की भूमिका कौन निभा सकता है. इसके जवाब में आमिर खान ने दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट जैसे एक्ट्रेस का उल्लेख किया कि ये नाम “उनके दिमाग में सबसे ऊपर हैं.” ये जवाब सुनते ही शोभा डे ने आमिर को बीच में टोकते हुए कहा कि वह कंगना को भूल रहे हैं क्योंकि उनके अनुसार, वह उन्हें पर्दे पर निभाने के लिए सबसे अच्छी अदाकारा होंगी क्योंकि उनके पास उस तरह का “पागलपन” है जो उन्हें निभाने के लिए आवश्यक होगा. जिसके बाद आमिर उनकी बात को ठीक समझा और फिर कंगना की तारीफ़ भी की।
कंगना ने कहा
आमिर खान के इस वीडियो को देख कंगना रनौत ने ट्वीट किया कि बेचारा आमिर खान… हाहाहा इन्होंने कोशिश इस तरह की थी कि उन्हें मेरा नाम लेना पड़ा। वह रिएक्ट तो ऐसा कर रहे थे जैसे उन्हें ये नहीं पता कि मैं 3 बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। मैं शोभा डे का शुक्रिया करूंगी जिन्होंने ये प्यार दिखाया।
Bechara Aamir Khan … ha ha he tried his best to pretend like he doesn’t know that I am the only three times national award winning actress none of those he mentioned has even one …
Thank you @DeShobhaa ji I would love to play you ♥️ https://t.co/o0tS6UYLoC— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 10, 2023