गुजरात। भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उन्हें प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सीएम पद की शपथ दिलाई। वहीं भूपेंद्र पटेल के शपथ लेने के बाद कनुभाई देसाई, बलवंत सिंह राजपूत और ऋषिकेश पटेल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। भूपेंद्र पटेल सरकार में कुल 16 मंत्रियों ने शपथ ली है।
गुजरात: बीजेपी नेता भूपेंद्र पटेल ने लगातार दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। https://t.co/BJXB743tSF pic.twitter.com/k1SqIqhOtT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2022
शपथ लेने से पहले भूपेंद्र पटेल ने सीएम हाउस में 16 विधायकों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। शपथ समारोह से पहले सभी बीजेपी विधायक और पार्टी के बड़े नेताओं ने गांधीनगर के होटल लीला में लंच किया। यहीं से नेता शपथ समारोह स्थल हेलिपैड ग्राउंड पर पहुंचें। लंच के लिए पूर्व मंत्री नितिन पटेल भी पहुंचे थे। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या आपको लगता है कि अगर आपने चुनाव न लड़ने का फैसला नहीं लिया होता तो आज आप भी शपथ ले रहे होते, तो उन्होंने कहा- मैं ऐसे खयाली पुलाव नहीं पकाता।
गांधीनगर में गुजरात के मनोनीत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा के कई नेता पहुंचे। pic.twitter.com/5yD0uwJYha
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2022