Big News : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश, एडिशनल जज से बने दो जस्टिस…. देखें आदेश
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से बड़ी खबर निकल कर सामने आरही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो जजों की नियुक्ति हुई है. जिसको लेकर अब आदेश भी जारी कर दिया गया है. हालाँकि पहले यह दो जज अडिस्टिव जज की भूमिका में थे. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने दोनों का नाम प्रस्तावित किया था, जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दो साल के लिए हाईकोर्ट के एडिशनल जज के रूप में नियुक्ति की थी।
Centre notifies appointment of two additional judges as permanent judges in Chhattisgarh HC
Read @ANI Story | https://t.co/BZk7FtffvN
#Centre #ChhattisgarhHC #PermanentJudges pic.twitter.com/4zdlqQBFHG— ANI Digital (@ani_digital) December 12, 2022
एडिशनल जज की भूमिका में रहे नरेंद्र कुमार व्यास और नरेश कुमार चंद्रवंशी (Narendra Kumar Vyas and Naresh Kumar Chandravanshi) को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का जज बनाया गया है. भारत सरकार के इस आदेश के बाद वो हाईकोर्ट के जज बन गये हैं.