देशउत्तर प्रदेशदुनिया
महाकुंभ 2025: विदेशी मेहमानों से लेकर अघोड़ी साधुओं के अंदर दिख रहा सनातन प्रेम

प्रयागराज/महाकुंभ को सनातन धर्म में सबसे अहम और पवित्र मानते हैं। माना जाता है इस आयोजन में भाग लेने से हर पाप से मुक्ति मिलती है और मोक्ष जैसे कई आध्यात्मिक लाभ मिलते हैं। इसी कड़ी में महाकुम्भ में शामिल होने विदेशी मेहमान भी आए हुए है ।
महाकुंभ 2025 में अघोड़ी साधुओं का अलग ही वेश देखने मिल रहा है ।कोई धूनी रमाए बैठा है तो कोई तपस्या में लीन है ।कैसी होती है अघोरी साधु की जिंदगी जानिए।