महाकुंभ 2025: सात करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष से बनी 12 ज्योतिर्लिंग बनी आकर्षक का केंद्र

प्रयागराज/महाकुंभ को सनातन धर्म में सबसे अहम और पवित्र मानते हैं। माना जाता है इस आयोजन में भाग लेने से हर पाप से मुक्ति मिलती है और मोक्ष जैसे कई आध्यात्मिक लाभ मिलते हैं।
प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में सनातन धर्म को बढ़ावा देने अलग अलग झांकी देखने को मिल रही है ।इन्हों में से एक खास आकर्षण है 7करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष से बनी 12 ज्योतिलिंग।जिसे देखने दूर दूर से लोग आ रहे है ।दवा ये भी किया जा रहा कि ये पूरे विश्व में पहली बार हुआ है जहां 7 करोड़ से अधिक रूद्राक्ष माला का इस्तेमाल किया गया है ।

सेक्टर 6स्थित नागवासुकी मार्ग में निर्मित इस ज्योतिर्लिंग को लेकर मौनी जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय हिन्दू समिति के पीठाधीश्वर का कहना है कि हर एक भक्त को सनातन धर्म की ओर जाने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए करोड़ों की संख्या में भगवान शिव के प्रिय रुद्राक्ष से ज्योतिर्लिंग की स्थापना की गई है।
