देशउत्तर प्रदेशदुनियाराज्य
महाकुम्भ 2025:सनातन की गौरवशाली परंपरा प्रयागराज में नागा साधुओं की दीक्षा प्रक्रिया प्रारंभ

प्रयागराज/ महाकुंभ को सनातन धर्म में सबसे अहम और पवित्र मानते हैं। माना जाता है इस आयोजन में भाग लेने से हर पाप से मुक्ति मिलती है और मोक्ष जैसे कई आध्यात्मिक लाभ मिलते हैं।
महाकुंभ में सनातन को आगे बढ़ाने दीक्षा परंपरा भी निभाई जाती है ।जिसमें बरसो से ब्रह्मचर्य का पालन कर रहे साधुओं को पूर्ण साधु की दीक्षा दी जाती है ।
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े में 6-12 वर्षों की साधना के बाद साधु योद्धा सन्यासी के रूप में दीक्षित होते हैं।

यह सनातन संस्कृति की अद्भुत आध्यात्मिक यात्रा है।जिसे महसूस करने मात्र से हर भारतीय को हिन्दुत्व में गर्व महसूस होगा
